कोरोना से ब्राजील बहुत भयानक संकट में घिर चुका है. ब्राज़ील के वित्त मंत्री ने कह दिया है की हम बरबादी की तरफ बढ़ रहे हैं. साथ ही कहा कि जिसने भी कोरोना के प्रति लापरवाही का रवैया अपना रखा है वो विपत्ति में फंसेगा ही. 10 हजार से ज्यादा मौतों से इस फुटबाल प्रेमी देश में मातम है. सरकार को समझ में नहीं आ रहा कि क्या करे.
कोरानावायरस के घातक फैलाव से अपने नागरिकों को बचाने के लिए दुनिया के तमाम देशों ने अपने अनेक तयशुदा कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया है. ‘ब्रिक्स’ में हमारे मित्र देश-ब्राजील ने तो 2020 में होने वाली अपनी राष्ट्रीय जनगणना एक साल के लिए टाल दी है.